उत्तराखण्डः 22 सितंबर 2024, रविवार को राजधानी /देहरादून स्थित डी0ए0वी0 महाविद्यालय देहरादून में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुका है । ऐसे में डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून का भी माहौल थोड़ा गरम है। जबकि कक्षो में छात्र पढ़ाई नही कर रहे और छात्र संगठन छात्रसंघ चुनाव के लिए रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान कालेज में छात्र गुटों में आपसी झड़प होने लगी है। लेकिन डीएवी में छात्रो ने जो माहौल खराब कर रखा है, उसके आगे डीएवी (पीजी) कॉलेज प्रोक्टर टीम भी बोनी साबित हो रही है। साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक छात्रो के बीच कालेज परिसर में बहारी युवक जिनका इस कालेज से कोई लेना देना नही वह भी संघ चुनावो रैली में शक्ति प्रदर्शन करने छात्रो के साथ शामिल हो रहे है। कालेज का माहौल भी बिगड़ रहा है!
वही जिसमें सूबे के सबसे बड़े डीएवी महाविद्यालय देहरादून में छात्र संघ चुनाव की तिथि अभी तक घोषित नही की गई है। साथ छात्र संगठन पूरी तैयारीयों के साथ चुनाव की घोषणा का इंताजर कर रहे है। साथ जितनी जल्दी चुनाव घोषित कर महाविद्यालयो में चुनाव संपन्न किए जाए जिससे शैक्षिक माहौल सुचारू ढंग से चल सकें। कुछ पढ़ने वाले छात्रो का कहना है कि आगामी परिक्षाओं की तैयारियों में भी बांधा हो रही है। वही इस महाविद्यालय में चीफ प्रोक्टर टीम मौजूद रहती है लेकिन डीएवी में छात्रो ने जो माहौल खराब कर रखा है उसके आगे प्रोक्टर टीम भी बोनी साबित हो रही है।
वही प्रदेश भर में नूतन शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में प्रवेश प्रक्रियाएं हो रही है । साथ ही सभी कॉलेजों में नए विद्यार्थियों के आगमन पर सभी छात्र संगठनों की तैयारी भी जोरों शोरों पर है। ऐसे में उत्तराखंड राज्य में स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुका है। छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया 1 अक्टूबर को संपन्न होनी है।
वही इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने कहा की 2024- 25 की शैक्षणिक सत्र में प्रदेश भर के सभी संस्थाओं में लगभग 90% प्रवेश संपन्न हो चुके हैं एवं साथ ही समस्त प्रत्याशियों ने अपनी -अपनी तैयारी भी कर ली हैं।, छात्र संघ चुनाव न केवल छात्र हितों के लिए जरूरी है। अपितु यह महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विकास के हेतु भी आवश्यक है ,। कोविड के बाद से ही छात्र संघ चुनाव में विलंब होता आ रहा है,। जिस कारण शैक्षणिक सत्र में भी विलंबता आ रही है ।
मिली ताजा जानकारी के मुताबिक ऐसी परिस्थिति में प्रदेश सरकार को छात्र संघ चुनाव में विलंब न करके अति शीघ्र छात्र संघ चुनाव की तिथि पूरे प्रदेश भर के लिए घोषित कर देनी चाहिए ताकि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र के अनुरूप संपन्न हो।