DM के एक्शन के बाद अब तक 12,727 लाइटें जगमगाई!

उत्तराखण्डः 02 NOV. 2024, शनिवार को देहरादून स्थित जनपद देहरादून डीएम सविन बंसल द्वारा वार्डों की
स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं समस्त कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वही जिसमें 9 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 12727 स्ट्रीट लाइट मरम्मत की गई है । कुल 3880 लाइट के स्विच मरम्मत किए गए ।

इस दौरान सीएम हेल्पलाइन, नगर निगम टोल फ्री नंबर पर 1500 से अधिक शिकायतों का सफलतापूर्वक समाधान किया गया। आपदा नियंत्रण कक्ष और जीआरएस एप्लीकेशन। नगर निगम के पास वर्तमान में 1280 स्टॉक उपलब्ध है।

साथ ही  सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में 9 टीमों के माध्यम से दीपावली का कार्य भी किया गया। बल्लूपुर फ्लाईओवर, अजबपुर फ्लाईओवर, राजपुर रोड, बल्लीवाला फ्लाईओवर आदि लाइटों की सफलतापूर्वक मरम्मत की गई है। सहस्त्रधारा रोड पर स्थानीय विधायक द्वारा 219 लाईटों का शुभारम्भ किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.