मुख्य सचिव ने नदियों के नियमित चैनलाइजेशन करने के दिए निर्देश!
उत्तराखण्डः 09 अक्टूबर 2024, बुधवार को देहरादून सचिवालय में उत्तराखण्ड सरकार के मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को एसडीआरएफ (राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि) के तहत होने वाले विभिन्न सुरक्षात्मक एवं पुर्ननिर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्धता को प्राथमिकता देने की सख्त हिदायत दी है। सीएस श्रीमती रतूड़ी ने बाढ़ सुरक्षात्मक कार्याे के साथ ही नदियों के नियमित चैनलाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं।