इस दौरान पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया , देहरादून चौप्टर ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम से शिष्टाचार भेंट कर मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की। साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता के लिए की गई नई पहलों की जानकारी।
वही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वर्ष 2025 के लिए प्रत्येक महीने की थीम की जानकारी दी।
जनवरी , नया साल, नए मतदाता लक्ष्य
फरवरी मतदाता बने, विजेता बनें
मार्च सशक्त महिलाएं, सशक्त राष्ट्र
अप्रैल शिक्षा से जागरूकता, जागरूकता से मतदान
मई मेरा काम, मेरी पसंद; मेरा वोट, मेरी आवाज़
जून हर बारिश की बूंद और हर वोट मायने रखता है
जुलाई हरेला का संदेश, वोट बने विशेष
अगस्त स्वतंत्रता और चुनावी कर्तव्य
सितंबर शिक्षक चुनावी भागीदारी के स्तंभ
अक्टूबर आसान पंजीकरण, आसान सुधार
नवंबर संविधान, संकल्प और मतदान – उत्तराखंड के साथ नई उड़ान
दिसंबर सुगम मतदान, सबका सम्मान
यह पहल न केवल मतदान प्रक्रिया को सरल बनाने में सहायक होगी, बल्कि समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में भी योगदान देगी।