उत्तराखण्डः 24 सितंबर 2024, बुद्धवार को राजधानी /देहरादून स्थित हेमवंती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय उपकार्यालय बिंदाल पुल देहरादून को बंद कर श्रीनगर ले जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP देहरादून महानगर ने उपकार्यालय में धरना प्रदर्शन कर विवि निरीक्षण पर आई सदस्यों का किया घेराव ।
वही इस मौके पर महानगर मन्त्री यशवंत पंवार गढ़वाल विश्विधालय के उपकार्यालय से देहरादून 34 व हरिद्वार 23 शासकीय व अर्द्धसरकारी तथा प्राइवेट महाविद्यालयों की विभिन्न विषयों जैसे ड्रिग्री, मार्कशीट आवेदन माइग्रेशन बैक, अपसेंट समस्याओं का हल किया जाता है विश्व विधालय की बड़ी लापरवाही के कारण भवन को रात्रि में तोड़वा कर छात्रों की सालों की मेहनत के बाद प्राप्त मार्कशीट व डिग्रियों को भवन में मलबे में दफ़नाया गया।
इस दौरान विवि से आई समिति सदस्यों का घेराव किया गया जिस पर लिखित आश्वासन के बाद उन्हें धरना समाप्त हुआ। वही इस निरीक्षण पर आए कुलसचिव प्रातिनिधि डॉ विजयकांत पुरोहित ने आश्वान दिया की उप कार्यालय खुडबुडा बंद न करते हुए देहरादून में ही अन्य स्थान में स्थापित किया जाएगा। साथ ही इस आंदोलन में विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, आयुषी, ऋषभ मल्होत्रा, ऋतिक नौटियाल, नवदीप राणा, गोविंद रावत, राहुल जुयाल, बलबीर कुंवर, देवेंद्र दानू, अमन तोमर, हिमांशु सिलौरी, आदि उपस्थित रहे।