यही समय है, सही समय है”तो चले आइए…देवभूमि यात्रा पर!

.उत्तराखण्डः 13-DEC. 2024, शुक्रवार को  देवभूमि उत्तराखण्ड की शीतकालीन यात्रा पर! जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित चोपता हिमालयी पर्वत शृंखलाओं के मध्य बसा एक अद्भुत स्थल है। यहां का मनमोहक दृश्य मन को असीम शांति प्रदान करता है। चोपता के घने देवदार व ओक के वन, पक्षियों की मधुर ध्वनि और प्रकृति का आकर्षण आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।शीतकालीन यात्रा में उत्तराखंड के छिपे हुए खूबसूरत स्थलों का आनंद लें और प्रकृति की शांति और सौंदर्य का अनुभव करें! देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है देवभूमि उत्तराखण्ड !

वही  चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थलों पांडुकेश्वर-ज्योतिर्मठ, ऊखीमठ, मुखबा व खरसाली की यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार गंभीरता से कदम उठा रही है। इसी कड़ी में शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के होटलों में ठहरने पर किराये में अब 25% की छूट दी जाएगी।

वही जिसमें  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन यात्रा की समीक्षा बैठक में ठंड के मौसम में उत्तराखंड के  होटलों में मिलेगी बड़ी छूट, देने का लिया फैसला! इस शीतकालीन में धामी सरकार ने यह निर्देश दिए। जबकि इससे पहले यह छूट 10% थी। वही राज्य सरकार का लक्ष्य पर्यटकों को आकर्षित करना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। वही जिसमें उत्तराखंड सरकार ने चारधाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जीएमवीएन होटलों में ठहरने पर 25% की छूट देने का फैसला किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!