पुलिस टीम द्वारा कई ठिकाने बदलकर छुपे बदमाश को धर दबोचा!

एसएसपी की कुशल रणनीति का असर अपराधियों का बचना नामुमकिन!

उत्तराखण्डः 24-DEC. 2024, मंगलवार को देहरादून स्थित थाना रानीपोखरी क्षेत्र में  वादी श्री सोनू रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी निवासी दोनाली रानीपोखरी की ज्वैलर्स की दुकान से अभियुक्तगणों द्वारा ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से सोने चांदी की ज्वैलरी व नगदी चोरी होने पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 39/24, धारा 305 ए/341(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था।

इस दौरान अजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में पूर्व मे दिनांक 05/09/2024 को पुलिस टीम द्वारा बड़कोट तिराहा रानीपोखरी के पास से रात्रि में चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था तथा 02 अभियुक्त पुलिस को देखकर मौके से भाग गये थे, जिनमें से 01 अभि0 को दिनांक 05.09.2024 तथा अन्य फरार चल रहे 5000/- रुपए के वांछित/ईनामी अभि0 को दिनांक 25-09-24 को गिरफ्तार किया गया था।

वही इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत फरार चल रहे इनामी अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी व एस0ओ0जी0 देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो व मुखबिर तंत्र के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई तथा दिनांक 23.12.2024 को उक्त अभियोग से सम्बन्धित फरार चल रहे 10,000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त बिहारी उर्फ गिदडा उर्फ गंगा सिंह पुत्र नन्दलाल उर्फ घासी निवासी रमपुरा थाना पसगामा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को सन्तोष नगर जिला गौतमबुद्ध नगर उ0 प्र0 से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर प्रवृति का व्यक्ति है, जो बार-बार अपना नाम व हुलिया बदलकर अन्य नामो से पहचान छिपाकर कार्य करता है तथा बाद में वहां पर घटना को अंजाम देता है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व चोरी/गृहभेदन आदि अपराधो के दर्जनो अभियोग पंजीकृत है

नाम/पता गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त
1- बिहारी उर्फ गिदडा उर्फ गंगा सिंह उर्फ बिहारी पासवान उर्फ श्याम बिहारी, उर्फ बिहारी सोनकर पुत्र नन्दलाल उर्फ घासी निवासी रमपुरा थाना पसगामा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!