उत्तराखण्डः 30-DEC. 2024, सोमवार को देहरादून / राजधानी स्थित उत्तराखण्ड निकाय चुनाव 2024.25 उत्तराखंड में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं उत्तराखण्ड कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक दोनो पार्टीयों ने ने राज्य की सभी 11 नगर निगमों के लिए मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
इस मौके पर उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेठी ने देहरादून मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने मेयर पद के लिए राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र पोखरियाल के नाम पर मुहर लगाई है! वही इस दौरान कांग्रेस ने मेयर की 8 सीटों पर भी पहले ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई थी। साथ ही देहरादून नगर निगम के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर वीरेंद्र पोखरियाल और कोटद्वार नगर निगम में रंजना रावत के नाम पर सहमति बनी। वही इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के सभी मेयर पद के लिए नाम फाइनल कर दिए हैं।
इसी के साथ दोनों पार्टी ने देर रात देहरादून समेत सभी निगमों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। खास बात ये है कि दोनों दलों ने सभी समीकरणों को साधने की कोशिश की है।
वही जिसमें उत्तराखंड में 11 नगर निगम की सीटें हैं। सभी सीटों पर आमने सामने का मुकाबला साफ हो गया है। सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला देहरादून सीट पर नजर आएगा। कांग्रेस ने मेयर पद के लिए दोनों ही नए और युवा चेहरे हैं। भाजपा ने देहरादून से सौरभ थपलियाल पर दांव खेला है। दोनों नेता छात्र राजनीति से उभरकर सामने आए हैं !
गौरतलब है कि राज्य आंदोलन के दौरान वीरेंद्र पोखरियाल ने युवाओं की आवाज बुलंद करके राज्य आंदोलन को एक नई दिशा दी थी. छात्र राजनीति के समय से ही कांग्रेस का झंडा उठाकर चलने वाले पोखरियाल ने युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस और सहकारिता में अपनी एक अलग जगह बनाई. वह साल 1993 से 1996 तक डीएवी महाविद्यालय देहरादून के छात्र संघ अध्यक्ष रहे. वर्तमान में वीरेंद्र पोखरियाल कांग्रेस पार्टी में प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.
वही इसी के साथ दुसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भी देहरादून मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल डीएवी महाविद्यालय देहरादून के छात्र संघ अध्यक्ष रहे को घोषित कर दिया। इस मौके पर भाजपा ने देहरादून से सौरभ थपलियाल और हरिद्वार से किरण जायसवाल को बीजेपी का मेयर बनाया है। वहीं ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
वहीं कांग्रेस ने देहरादून से वीरेंद्र पोखरियाल, रुद्रपुर से मोहन खेडा, अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी, रुड़की से पूजा गुप्ता और ऋषिकेश से दीपक जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है। वही इसी के साथ भाजपा ने देहरादून से सौरभ थपलियाल, रुद्रपुर से विकास शर्मा, अल्मोड़ा से अजय वर्मा, हरिद्वार से किरण जैसल, श्रीनगर से आशा उपाध्याय, पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल और कोटद्वार से शैलेंद्र रावत को प्रत्याशी घोषित किया है।
राज्य में 11 नगर निगम, 43 नगर परिषद और 46 नगर पंचायतों सहित 100 स्थानीय निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होने हैं। मतदान मतपत्र से होगा और परिणाम 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।