हर-हर गंगे से गुंजा धाम, हुए प्रमुख धाम के कपाट बंद..!
उत्तराखण्डः 02 Nov 2024, शनिवार को मिली ताजा जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के अंतर्गत आज उत्तरकाशी स्थित उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा में आज प्रथम प्रमुख गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व के अवसर पर विधि विधान के साथ पुरोहितों द्वारा दोपहर 12:14 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।
इस शुभ अवसर पर पूरा गंगोत्री धाम श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे, जय मां गंगे” के जयकारों से धाम को गुंजायमान कर दिया। वहीं इसी के साथ पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुक्रवार को दीपोत्सव के साथ प्रारंभ हुई थी।
वही कपाट बंद होने के बाद, मां गंगा की उत्सव मूर्ति को डोली यात्रा के माध्यम से मुखबा स्थित गंगा मंदिर में ले जाया जाएगा, जो शीतकालीन पड़ाव होगा।इस अवसर पर गंगोत्री धाम में कपाट बंद करने की प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम में उपस्थित रहे।