छात्रों का निजी स्कूलों के खिलाफ मुहिम : St.j. स्कूल पर गंभीर आरोप, उग्र प्रदर्शन ।

उत्तराखंड 29 मार्च 2025 शनिवार को देहरादून स्थित राजपुर रोड पर सेंट जोसेफ स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ चल रहे आंदोलन में आज सेंट जोसफ स्कूल देहरादून का घेराव किया तथा पुतला फूँक के विरोध प्रदर्शन जताया।

वही इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत जी ने बताया की स्कूल में ड्रेस और किताबों के लिए छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों के ऊपर किसी एक दुकान से लेने का दबाव बनाया जाता है ।

तथा महानगर मंत्री यशवंत पंवार जी ने बताया की प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का बाजारीकरण बंद हो तथा शासन-प्रशासन से इसके खिलाफ शक्त कानून बनाने की मांग की।

इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा स्कूल प्रशासन को कुछ मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। *जिसमे सभी मांगो को मान लिया गया।* जो इस प्रकार से है।

• R.T.E. के छात्रों के भेदभाव न किया जाये।

•विद्यालय की पुस्तकें खरीदने हेतु विद्यार्थी स्वतंत्र हो व् एक ही बुक सेलर जैसे ब्रदर्स बुक स्टोर से बुक खरीदने के लिए विद्यार्थियों को न कहा जाये।

•इसी प्रकार यूनिफार्म खरीदने हेतु भी विद्यार्थी को एक ही सेलर से ड्रेस खरीदने हेतु विद्यालय द्वारा न निर्देशित किया जाये।

•फेल विद्यार्थियों हेतु कराये जाने वाले री टेस्ट/कम्पार्टमेंट एग्जाम, आदि की प्रक्रिया के दौरान आगामी सत्र हेतु वर्तमान व् पिछली क्लास की कोई भी फीस अग्रिम रूप से न ली जाये।

•यदि कोई विद्यार्थी री-टेस्ट/कम्पार्टमेंट के बाद टीसी लेता है, तो उससे अतिरिक्त शुल्क न वसूला जाये ।

•प्रत्येक वर्ष नए सत्र में फीस वृद्धि न करी जाये।

•विद्यालय के अंदर संचालित करी जा रही कोचिंग क्लास ज्वाइन करने हेतु विद्यालय की ओर से दबाव न बनाया जाये।

•महाविद्यालय के अंदर किसी एक विशेष समुदाय के विद्यार्थियों को विशेष व्यवस्था व् सुविधायें ( जिसके प्रमाण विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं), उन सभी को खारिज करते हुए संस्था समरस व् सामान भाव से कार्य करे।

•महाविद्यालय में आयोजित होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रमों में सिर्फ विदेशी सभ्यता से प्रेरित कार्यक्रम न करवा कर उत्तराखंडी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएं।

इस दौरान प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, महानगर मंत्री यशवंत पंवार, विभाग संगठन मंत्री प्रमेश जोशी, गढ़वाल सयोंजक सुमित कुमार, महानगर सह मंत्री काजल पयाल, विभाग छात्रा सह प्रमुख आक्षी, जिला सह संयोजक दिव्यांशु नेगी,सह सचिव चन्द्रशेखर छात्र नेता नवदीप राणा, गोविंद रावत, देवेंद्र दानू, सचिन चमोली, चन्दन नेगी, बलबीर कुंवर, साहिल पंवार , अंशुल ,ऋतिक नेगी, तेजपाल राणा, स्वास्तिक कुकरेती, अमन शाह आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.