उत्तराखण्डः 15 अक्टूबर 2024, मंगलवार को देहरादून में आज उत्तराखण्डः प्रदेश की युवा कल्याण एवं खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थित सभागार में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। वही इस बैठक में मंत्री ने खेलों की तैयारियों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने और तैयारियों में कोई कमी ना रखने को लेकर आदेशित किया।
वही इस तैयारियों को लेकर अपनी गंभीरता को पुनः सुनिश्चित करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने विशेष खेल सचिव को अधिकारियों की ज़िम्मेदारी निर्धारित करने के लिए भी आदेशित किया।
साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव से फोन पर बात कर इंदिरा गांधी स्टेडियम (गौला पार) हल्द्वानी के बजट और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भूमि हस्तांतरण की दिशा में कार्यवाही तेज करने के लिए निर्देशित किया।
वही मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से संबंधित विभिन्न विभागों की एक बैठक जल्द ही आहूत की जाएगी।
इस दौरान बैठक के उपरांत खेल मंत्री रेखा आर्या ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण कर राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा भी लिया।
वही मंत्री के साथ इस बैठक में विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल सचिव जितेन्द्र कुमार सोनकर समेत खेल विभाग के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।