SSP ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा!

उत्तराखण्डः 03 DEC. 2024, मंगलवार को देहरादून स्थित  कोतवाली पटेलनगर पुलिस को  30.11.2024 की सुबह थाना पटेल नगर को सूचना मिली कि यमुनोत्री विहार फेस 2 चंद्रबनी में एक किराए के मकान पर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकार सदर व प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। वही इस  घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला, प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या करना प्रकाश मे आया।

वही,  मृत व्यक्ति की पहचान मंजेश कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांजा माजरा खेड़ी जिला हरिद्वार के रूप में हुई। उक्त मकान के मालिक प्रदीप कुमार बौडीयाल से पूछताछ मे पता चला कि उनके द्वारा विगत दो माह से अपने मकान के ऊपर एक कमरा सचिन पुत्र नरेश कुमार निवासी भगवानपुर हरिद्वार को किराये पर दिया था तथा उक्त कमरे मे उसके एक साथी अर्जुन का भी आना जाना था।

दिनांक 29-11-2024 की रात्रि मे उक्त कमरे मे सचिन व अर्जुन के साथ मृतक मंजेश भी रुका था तथा घटना के बाद से ही सचिन और अर्जुन अपने कमरे से फरार थे, जिनके फोन नम्बर बन्द है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर उनको मौके पर बुलाया गया तथा प्रारम्भिक पूछताछ मे पता चला कि मृतक प्रोपर्टी का काम करता था तथा अर्जुन मृतक के साथ काफी समय से काम कर रहा था।

वही इस  घटना के सम्बन्ध मे मृतक मंजेश के भाई सचिन कुमार द्वारा अर्जुन व सचिन द्वारा उसके भाई मंजेश की हत्या करने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर पर सचिन व अर्जुन उपरोक्त के विरुद्व हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर थाना पटेलनगर व SOG देहरादून की अलग-अलग टीमो का गठन कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों को रवाना किया गया।

देहरादून पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के 24 घण्टे के भीतर घटना में सामिल अभियुक्त सचिन को आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया घटना में फरार चल रहे अभियुक्त अर्जुन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व मुखविरों की सहायता से पतारसी / सुरागरसी की गई तो टीम को जानकारी मिली कि घटना के बाद अभियुक्त पकड़े जाने के डर से हरियाणा भाग गया है, जहां गिरफ्तारी से बचने के लिए वह कोर्ट मे सरेंडर होने की फिराक में है।

जिस पर तत्काल एक टीम को हरियाणा रवाना किया गया जहां टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना मे फरार चल रहे अभियुक्त अर्जुन पुत्र बलवान निवासी ग्राम – बिजोली, सोनीपत हरियाणा को झझर कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में उसके द्वारा प्रापर्टी डिलिंग में मंजेश के पार्टनर संजय उर्फ फौजी के कहने पर अपने साथी अर्जुन के साथ मिलकर मंजेश की गला घोट का हत्या किया जाना स्वीकार किया गया।

साथ ही घटना के बाद मृतक मंजेश के गले की चेन तथा अंगूठी को अपने एक साथी अफजल के पास छोड़ने की जानकारी दी जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये घटना के मास्टरमाइण्ड अभियुक्त संजय उर्फ फौजी तथा अफजाल को आज दिनांक 03.12.2024 को गिरफ्तार किया गया। अफजाल के पास से मृतक की चेन तथा अंगूठी तथा संजय उर्फ फौजी से मृतक की कार की चाबी बरामद हुयी।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- संजय उर्फ फौजी पुत्र सुरेन्द्र सिंह , निवासी जलवायु टावर झाझरा, प्रेमनगर उम्र-42 वर्ष।
2- अफजल मलिक पुत्र निसार निवासी बुलाकीवाला प्रेमनगर, थाना प्रेमनगर, उम्र-29 वर्ष
3- अर्जुन पुत्र बलवान निवासी ग्राम – बिजोली, सोनीपत, हरियाणा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!