पुलिस ने मॉडीफाइड/ रेट्रो साइलेंसर लगे 136 वाहनों को किया सीज।

navratri

उत्तराखण्डः19 सितंबर 2024, ब्रहस्पतिवार को राजधानी /देहरादून स्थित एसएसपी देहरादून द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है,

वही  राजधानी /दून जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्रों में अलग- अलग टीमें गठित कर मॉडिफाइड/ रेट्रो साइलेंसर तथा प्रेसर हॉर्न लगे वाहनों तथा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी ।इस मौके पर मॉडीफाइड/ रेट्रो साइलेंसर लगे 136 वाहनों को किया सीज। प्रेशर हॉर्न में 62 वाहनों के किये चालान, 02 वाहनों को रेश ड्राइविंग में सीज किया।

इसी क्रम में आज दिनांक 19/09/2024 को देहरादून पुलिस द्वारा जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में मॉडिफाइड साइलेंसर तथा प्रेशर हार्न लगाकर वाहन चलाने तथा रेश ड्राइविंग तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध व्यापक स्तर पर चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा मॉडीफाइड साइलेंसर तथा प्रेशर हार्न लगे वाहनों को सीज करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई।

इस दौरान यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले कुल 597 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें रेश ड्राइविंग में, मॉडिफाइड/ रेट्रो साइलेंसर में 136 वाहनों को सीज करते हुए प्रेशर हॉर्न में 62, बिना हेलमेट तथा ट्रिपल राइडिंग तथा एमवी एक्ट की अन्य धाराओं में 245 वाहनों के चालान किये गये। इस दौरान 02 वाहनों को रेश ड्राइविंग में सीज किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.