उत्तराखण्डः 07- Jan. 2025, मंगलवार को राजधानी देहरादून में दून की छोटी सरकार ;नगर निगम के लिए चुनावी चकल्लस तेज हो चली है। इस दौरान डी ए वी महाविद्यालय के दोनों ओर पूर्व छात्र संघ अध्यक्षों के मैदान में होने से तत्कालीन छात्रों की शहर में सक्रियता खूब है। अगर व्यक्तिगत समर्थकों की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल चूंकि एक दशक अधिक वरिष्ठ छात्र संघ अध्यक्ष रहे। वही एक कर्मठ, ईमानदार छवि के जाने जाते है । इसलिए उनके तत्कालीन समर्थकों का मतदाता परिवार अधिक दिखाई देता है। लाजिमी है, 1993 के दौर के छात्रों के परिवार में अब उनके बच्चे भी मतदाता बन चुके हैं।
वही, दूसरी ओर कांग्रेस के स्थानीय नेता भी चुनावी रण में कूद चुके हैं और निरंतर जुटते जनसमर्थन को लयबद्ध करना चाहते हैं। संभवतः समझ आने लगा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में फसल बोने का यही उचित समय हैए अन्यथा कटाक्ष करने वालों को मौका मिलेगा कि ष्बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से खाय, छोटी सरकार के इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एक नेक, कर्मठ और संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ,वीरेन्द्र पोखरियाल को मेयर प्रत्याशी बना कर निसंदेह बेहद गंभीरता का परिचय दिया है, जिससे आगामी दो साल बाद के विधानसभा चुनाव के लिए देहरादून में आशातीत सफलता के द्वार खुलते दिखाई देंगे।