NAPSR द्वारा 100 बच्चों को निःशुल्क स्टेशनरी व स्कूल बैग वितरित, बच्चों के चेहरे खिले!

उत्तराखंड 30 मार्च 2025 रविवार को राजधानी /देहरादून में*नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)*  द्वारा बुक बैंक के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर सौ निर्धन व जरूरतमन्द बच्चों को स्टेशनरी व स्कूल बैग वितरित किये गए।

वही इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर के जी बहल ने करी तथा मंच संचालन एसोसिएशन की युवा व सहयोगी गार्गी व गौरवी एवं  नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)* के (राष्ट्रीय अध्यक्ष)* आरिफ खान ने किया संस्था का अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि अपने बेटे की चार किताबों और एक टेबल से शुरू किया गया।

इस मौके पर बुक बैंक आज 13 शाखाओं के साथ उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों मे पांच शाखाओं के माध्यम से सेवाएं दे रहा है । वही  इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उत्सव ग्रुप थिएटर ऑर्गनाइजशेन के निदेशक राकेश भट्ट ने एनएपीएसआर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे किये जा रहे कार्यों व कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति एनएपीएसआर से प्रेरणा लेनी चाहिए और आम जनमानस की सेवा करनी चाहिए ।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ब्रिगेडियर के  बहल,सरदार  एस जस्सल,तारा फाउंडेशन की संस्थापिका शेरिंग लुडिंग,आर०पी०फाउंडेशन से डॉ०के०एम अग्रवाल,जसविंदर कौर,समाज सेविका विभा नौडियाल,समाज सेविका अनुराधा भान,वेस्ट वॉरियर्स के नवीन कुमार सडाना, समाज सेवी कृष्ण कुमार अरोरा,जगदीश चन्द्र आहूजा,डॉ० वीरेंद्र सिंह सैनी,विश्वम्भर नाथ बजाज,गोद फाउंडेशन के जितेन्द्र लिंगवाल,इत्यादि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम मे बीना शर्मा,कविता खान,अमर सिंह,कावेरी सिंह,शांति प्रसाद जखमोला,संजय कुमार,सन्दीप बलूनी,महेंद्र प्रताप सिंह,सुबनित यादव,विकास यादव,शीला रावत,इत्यादि शामिल रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.