अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश! सविन बंसल

उत्तराखण्डः 02 DEC. 2024, सोमवार को देहरादून स्थित  जनपद देहरादून डीएम   सविन बंसल ने पोंटा -बल्लूपुर हाईवे निरीक्षण करते हुए कार्य प्रगति को देखा। इस दोरान उन्होंने   मसूरी बाईपास  निर्माण की भी जानकारी  अधिकारियों से ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर  एनएचएआई प्रोजेक्ट आशारोड़ी से झाजरा  तक के लिए भूमि अधिग्रहित कर एनएचएआई  को दी गई है, क्षेत्रीय निवासियों द्वारा अंडरपास की मांग किए जाने पर एनएचएआई  के  अधिकारियों को क्षेत्रीय ग्रामीणों से बैठक कर  ग्रामीणों की अंडरपास की व्यवहारिक मांग पर  निर्धारित मानको के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही देहरादून जिलाधिकारी ने सुधोवाला से मसूरी बाईपास निर्माण कार्यों  की जानकारी प्राप्त करते हुए  मानचित्र का अवलोकन किया।

वही दूसरी ओर इसी के साथ देहरादून जनपद  के शहरी क्षेत्र  में सड़क सुरक्षा  कार्य निरंतर गतिमान हैं. उपजिलाधिकारी/ नोडल अधिकारी कुमकुम  जोशी  द्वारा  डीएम के  निर्देश के  क्रम में सड़क सुधारीकरण कार्यों को धरातल पर  उतारने हेतु  निरंतर  फील्ड  विजिट की  जा रहीं हैं,  सड़क सुधारीकरण, स्पीड ब्रेकर एवं ज़ेबरा क्रॉसिंग का कार्य तेजी से गतिमान है ।जिलाधिकारी स्वयं सड़क सुरक्षा कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं । ओएनजीसी चौक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा न्यू कैंट रोड पर चिन्हित पांच स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। दिलाराम  चौक पर   जेब्रा क्रॉसिंग पेंट का कार्य  चल रहा है। वर्षो बाद राजपुर रोड डिवाईडर का काम हो गया शुरू, जहां से देर रात हुड़दंगियों के वाहन क्रास ओवर किया करते थे।  जिलाधिकारी ने सड़क सुधारीकरण कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.