दून में सड़क पर गुंडागर्दी ,अब जेल का बंदी!

उत्तराखण्डः 22अगस्त 2024, ब्रहस्पतिवार को राजधानी /देहरादून स्थित  थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 15/08/24 को वादी अंश शर्मा पुत्र विनोद शर्मा, निवासी सहारनपुर, हाल पता सी 24 टर्नर रोड, क्लेमेंटाउन देहरादून ने थाना क्लेमेंटाउन पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15/08/24 को वैभव रावत व उसके साथियों द्वारा सुभाष नगर ट्रेंड्स वाली गली में उनके व उनके साथियों के ऊपर जानलेवा हमला किया, जिसमें वादी के सर में गंभीर चोट आई है, प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटटाउन पर मु0अ0सं0 105/2024 धारा 115(2),119(2),424(2),351(2)बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिस पर थाना क्लेमेंटाउन में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं पीडित के मेडिकल के आधार पर अभियोग में धारा 3(5), 109 बीएनएस 2023 की बढ़ोतरी की गई, साथ ही घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर मारपीट की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त (1) चैतन्य शर्मा व (2) दीपक शर्मा उर्फ विशाल को हिमाद्री कॉलोनी पित्थुवाला, पटेल नगर निकट शिव मंदिर के पास एक पीजी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि पूर्व में हुए विवाद के चलते उनके द्वारा उक्त घटना को अजांम दिया गया था, अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानो पर दबिशे दी जा रही है।

नाम पता अभियुक्त :-
1- चैतन्य शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा, निवासी मकान नंबर 70 ए ब्लॉक विकासपुरी, थाना विकासपुरी, नई दिल्ली, उम्र 22 वर्ष
2- दीपक प्रकाश उर्फ विशाल गोल्डी पुत्र ओमप्रकाश, निवासी गली नंबर 16 कृष्णा नगर, थाना गंगनहर, रुड़की, हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!