उत्तराखंड 25 अगस्त 2024 रविवार को देहरादून स्थित गड़ी कैंट में गोरखाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला -2024 का भव्य आयोजन दिनांक 01 सितम्बर2024 रविवार को देहरादून स्थित महेंद्र ग्राउंड गढी़ कैंट में होने जा रहा है। वही कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती मंजू कार्की ने बताया कि हरितालिका तीज समिति की मातृशक्तियाँ इस भव्य मेले को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं । बैठकों के साथ – साथ प्रचार प्रसार की कईं टीमें अलग अलग क्षेत्रोंमें जा रही हैं ।
*इस मेले में अपनी संस्कृति एवं लोकनृत्य की कला को दर्शाने हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है ,जिनका चयन आॅडिशन द्वारा किया जाता है । सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए चयन हेतु दिनांक 24अगस्त 2024 को गोर्खाली सुधार सभा में प्रात: 11:00 बजे से आॅडिशन प्रारंभ होंगे और सायं 4:00 बजे तक आॕडीशन होंगे | । आडिशन द्वारा चयनित बेहतरीन ग्रुप ही 01 सितम्बर 2024को मंच पर अपनी लोकनृत्य की छटा बिखेरेगें* ।
इस मौके पर सचिव प्रभा शाह ने बताया कि कईं सांस्कृतिक ग्रुपों के आवेदन आ चुके हैं ।आवेदक टीमों में से ही बेहतरीन टीमों का चयन किया जायेगा । साथ ही सांस्कृतिक सचिव श्रीमती कविता क्षेत्री एवं श्रीमती मीनू आले भी आडिशन हेतु नामांकन कर रहे हैं |
उन्होंने बताया कि *इसी दिन “तीज क्वीन” एवं ” तीज प्रिंसेस ” के प्रतिभागी आवेदकों का रजिस्ट्रेशन भी होगा* । *साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई रंगारंग पारंपरिक तीज लोककला को दर्शाने वाली तीज टोलियों के आवेदन भी इसी दिन रजिस्ट्रेशन द्वारा स्वीकृत होंगे* ।
वही इस बैठक में अध्यक्षा श्रीमती कमला थापा,संयोजिका श्रीमती उपासना थापा, संरक्षिकाश्रीमती गोदावरी थापली,श्रीमती सुनीता क्षेत्री, श्रीमती उमा उपाध्याय ,श्रीमती मधु गुरूंग ,श्रीमती उषा राना श्रीमती प्रमिला खत्री ,सूश्री शीलू राई, मधुसूदन शर्मा उपस्थित थे ।