सजग लोकतंत्र का पर्व: निकाय चुनाव,मतदान की सुविधा उपलब्ध पर फोकस!!

नगर निकाय चुनाव: दोपहर 4 बजे तक 51.56% औसत मतदान

उत्तराखण्डः 23- Jan. 2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून स्थित  आज नागर निकाय निर्वाचन मतदान दिवस पर देहरादून डीएम  /जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह के निर्देशन में नागर निकाय निर्वाचन 2025 हेतु जनपद के दिव्यांग व वृद्धजन मतदाताओं को सुलभ व सुगम्य मतदान हेतु जनपद में जिला समाज कल्याण अधिकारी, देहरादून को प्रभारी अधिकारी, दिव्यांगजन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, देहरादून को सहायक प्रभारी अधिकारी दिव्यांगजन, का दायित्व सौंपा गया।आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने सीएनआई बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने राजपुर रोड स्थित कन्या गुरूकुल विद्यालय में बनाए गए बूथ पर मतदान किया। इस अवसर पर  देहरादून  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत बनाए गए बूथ का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी।
 देहरादून  जनपद के नागर निकाय क्षेत्रों में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजन मतदाताओं की सहायता हेतु 29 कर्मचारियों को तैनात किया गया। तथा उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, देहरादून द्वारा 54 सिविल डिफेन्स के स्वंय सेवक उपलब्ध कराये गये। उक्त कार्य हेतु 23 वाहन अधिकृत किये गये जिसमें दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को व्हीलचेयर, व अन्य सहायता कर्मचारी व स्वंयसेवियों द्वारा मोबाईल वेन के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी।
उक्त वाहनों में तैनात कार्मिकों व स्वंय सेवियों द्वारा दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को घर से मतदेय स्थल तक लाने-ले जाने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। उक्त कार्य हेतु जनपद के समस्त नगर निकाय क्षेत्रों में तैनात कार्मिकों व स्वंयसंवकों को आर.ओ./ए.आर.ओ. व जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कॉल पर दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं द्वारा सहायता मांगे जाने पर सुगम्य मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम व अलग-अलग नगर निकाय क्षेत्रों में तैनात कार्मिकों व सिविल डिफेन्स के स्वंय सेवियों को मतदान में सहायता हेतु लगभग 200 कॉल प्राप्त हुयी, तथा उक्त कार्य हेतु तैनात कार्मिकों व सिविल डिफेन्स के स्वंय सेवियों द्वारा लगभग 300 दिव्यांगजन व 500 वृद्धजनों को मतदान कराने में सहायता प्रदान की गयी।
 इस मौके पर  श्री चन्द्रमणी भटट जी जिनकी आयु 101 वर्ष है को घर से मतदेय स्थल पर लाने लेजाने एवं मतदान स्थल पर बाधारहित मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।   वही देहरादून विकासनगर के आशा राम वैदिक इण्टर कॉलेज में वार्ड नंबर 3 के लिए बने मतदान केंद्र पर 103 साल की राम क्षेत्री भी पहुंची अपने मत का उपयोग करने ।

 वही दुसरी ओर आज मतदान के दौरान कतिपय समाचार पोर्टल में मा0 पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी का नाम मतदाता सूची से गायब होने सम्बन्धी भ्रामक समाचार प्रसारित किया जा रहा है जबकि नागर निर्वाचक नामावली-2024 पर मा0 पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी एवं उनके परिवारजनों का नाम मतदाता सूची में विधिवत दर्ज है।  देहरादून मुख्य विकास अधिकारी /उप जिला अधिकारी निर्वाचन अभिनव शाह एवं उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने नगर निकाय निर्वाचन दिवस मे कंट्रोलरूम की व्यवस्थाएं संभाली  ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.