उत्तराखंड: 28 जून 2024, देहरादून। आगामी 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे लागू/क्रियान्वयन होने वाले नये कानूनों के संबंध में दून पुलिस द्वारा लगातार आम जन को जागरूक किया जा रहा। मोटर साईकिल रैली व बैठकों के माध्यम से नये कानूनों के संबंध में आम जनमानस को जानकारी दी गयी। एसएसपी देहरादून द्वारा नये कानूनों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे लागू हो रहे 03 नये कानूनों (1- भारतीय न्याय सहिंता 2023 2-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता2023 3- भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के क्रियान्वयन के संबंध में आम जन को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला व चौकी हर्रावाला, लालतप्पड व जौलीग्रान्ट पर तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को साथ लेकर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र डोईवाला मे मोटर साइकिल व सरकारी थाना मोबाइल व हाईवे-4 के माध्यम से रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान नये कानूनो के लागू/क्रियान्वयन होने के सम्बन्ध मे लाउड स्पीकर के माध्यम से आमजन को अवगत कराया गया साथ ही थाना क्षेत्र मे निवासरत लोगो को नये कानून की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
वहीं आज थानाध्यक्ष चकराता द्वारा आम जनमानस के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे नये कानून (01- भारतीय न्याय सहिंता 2023, 02-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, 03- भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के लागू/क्रियान्वयन होने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post