आगामी छात्र संघ चुनावों को लेकर दून पुलिस ने कसी कमर..!

navratri

उत्तराखण्डः 23 सितंबर 2024, सोमवार को राजधानी /देहरादून स्थित  डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून का भी माहौला थोड़ा गरम है। वही इस दौरान छात्र संघ चुनावों के दौरान शांति भंग के दृष्टिगत पूर्व में मारपीट, लड़ाई- झगड़े में लिप्त रहे विभिन्न संगठनों के 28 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

आगामी छात्रसंघ चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के द्वारा दिये गये निर्देशो पर डालनवाला पुलिस द्वारा विभिन्न छात्र संगठनो के जुडे 28 व्यक्तियों, जिनके विरुद्ध पूर्व में लडाई – झगड़ा, मारपीट आदि के अभियोग पंजीकृत है तथा आगामी छात्रसंघ चुनाव के दौरान उक्त व्यक्तियो द्वारा चुनाव प्रक्रिया को बाधित अथवा शान्ति व्यवस्था को भंग किये जाने की सम्भावना के दृष्टिगत, उक्त सभी व्यक्तियो के विरुद्ध पुलिस द्वारा बाउंड ऑन की कार्यवाही की गयी है।

जबकि कक्षो में छात्र पढ़ाई नही कर रहे और  छात्र संगठन छात्रसंघ चुनाव के लिए रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन कर रहे है।  इस दौरान कालेज में  छात्र गुटों में आपसी झड़प होने लगी है। बता देकि हाल ही में  क 20-09-24 , शुक्रवार को दो छात्र संगठन छात्रसंघ चुनाव के लिए रैली निकाल  रहे थे। डी0ए0वी0 डीएवी कॉलेज देहरादून में रैली समाप्त होते ही दो छात्र कॉलेज परिसर में ही आपस में भीड़ गए।   वही  इस कालेज से मिली  सूचना पर पहुंची पुलिस से भी छात्रों ने धक्का-मुक्की की। बवाल बढ़ता देख पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। इसके बाद छात्रों के गुट तितर-बितर हुए। वही बताया जा रहा है कि झगड़ा NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) और आर्यन संगठन के छात्रों के बीच हुआ।

ABVP
1- देवेंद्र सिंह दानू पुत्र श्री केसर सिंह निवासी सुमनपुरी, देहरादून, उम्र- 23 वर्ष
2- ऋतिक नौटियाल पुत्र स्व० श्री सच्चिदानंद नौटियाल निवासी अपर राजीव नगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष
3- अर्पित गोस्वामी पुत्र श्री हिमगिरी गोस्वामी निवासी मानसिंह वाला, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
4- अमित प्रधान पुत्र श्री योगेंद्र प्रधान निवासी डी०एल० रोड, देहरादून, उम्र 21 वर्ष
5. गौतम राणा पुत्र श्री अजय पाल निवासी मंदाकिनी विहार, देहरादून, उम्र 22 वर्ष

NSUI

1- विनीत प्रसाद भट्ट उर्फ बंटू पुत्र श्री सत्यानंद भट्ट निवासी नथुवावाला, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 30 वर्ष
2- संगीत प्रसाद जोशी उर्फ जोंटी पुत्र स्व० श्री बारु जोशी निवासी मेंहूंवाला माफी, चौहान मोहल्ला, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
3- हिमांशु रावत पुत्र श्री बलबीर सिंह रावत निवासी 13 व्योमप्रस्थ जीएमएस रोड, थाना वसंत विहार, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
4- रविकांत पुत्र श्री संजय कांत निवासी डी०एल० रोड करनपुर, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 24 वर्ष
5- बकुल पुत्र श्री कमल निवासी सरस्वती विहार रायपुर रोड, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
6- मेहुल पुत्र दीपक निवासी सुंदरवाला थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
7- सक्षम पुत्र विनय निवासी संजय कॉलोनी रायपुर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
8- श्रेष्ठ पुंडीर पुत्र अरविंद पुंडीर उर्फ कली निवासी ननूरखेड़ा, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
9- तुषार वेद पुत्र ज्ञान प्रकाश वेद निवासी 36 खटीक मोहल्ला, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 28 वर्ष
10- अभिषेक पुत्र श्री मनोहर निवासी खटीक मोहल्ला, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 20 वर्ष
11- सौरभ पोखरियाल पुत्र श्री अरविंद सिंह पोखरियाल निवासी करनपुर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
12- सौरभ सेमवाल पुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी रायपुर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
13- मानिक पुत्र श्री गंभीर सिंह निवासी गुर्जरों वाली रायपुर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष

Aryan ग्रुप
1- गौरव तोमर पुत्र श्री शूरवीर सिंह तोमर निवासी करनपुर, देहरादून, उम्र- 23 वर्ष
2- आकाश गौड़ पुत्र श्री देवराज गौड़ निवासी आराधना गार्डन, जीएमएस रोड, देहरादून, उम्र 30 वर्ष
3- आकाश तोमर पुत्र श्री अमर सिंह तोमर निवासी इंदिरा कॉलोनी, थाना कोतवाली, देहरादून, उम्र 26 वर्ष
4- सौरव यादव पुत्र श्री राम पुकार यादव निवासी शास्त्री नगर खाला, थाना वसंत विहार, देहरादून, उम्र 32 वर्ष
5- महेंद्र उर्फ माही पुत्र श्री डीएस राणा निवासी नेहरूग्राम, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 35 वर्ष
6- सोनू बिष्ट पुत्र जयचंद निवासी 60 हाथी बड़कला, देहरादून, उम्र 32 वर्ष
7- राकेश नेगी उर्फ राका पुत्र श्री भजन सिंह निवासी विकास नगर, देहरादून, उम्र 38 वर्ष
8- कार्तिक पुत्र सुनील निवासी प्रेम नगर, देहरादून, उम्र 26 वर्ष

UVS
1- बिट्टू वर्मा पुत्र श्री कुंदन सिंह निवासी ग्राम सिलामू पोस्ट कोटा तापलाद , तहसील चकराता, देहरादून उम्र 24 वर्ष

Divakar Group
1- पुलकित पुत्र श्री रघुनाथ सिंह निवासी ऋषि नगर, देहरादून, उम्र- 24 वर्ष

अन्य सम्भावित की लिस्ट भी तैयार की जा रही है जिनसे चुनाव के दौरान शांति भंग की संभावना होगी!

वही  बता देकि हाल ही में   देहरादून  पुलिस द्वारा मौके पर विवाद कर रहे युवकों को समझाने का प्रयास करने पर उनके द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर पथराव किया गया। उक्त घटना के समबन्ध में उ0नि0 बलदेव कंडियाल चौकी प्रभारी डीएवी कालेज द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 22 नामजद तथा 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरूद्ध राजकीय कार्य में बाधा डालने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0: 209/24 धारा 221; 191(2), 115(2), 121, 132 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नियुक्त पुलिस बल और सिटी की पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर 11 मुख्य अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया। डीएवी कॉलेज चौकी इंचार्ज बलदेव कंडियाल की तरफ से दर्ज मामले में सरकारी काम में बाधा डालने की धारा भी जोड़ी गई। साथ ही डीएवी में दो गुटों में हुए पथराव मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि बाद में सभी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.