दून जिला अस्पताल में 50 हजार का जुर्माना ठोका!, जि.अस्पताल में अपना ब्लड बैंक तत्काल के निर्देश! DM

navratri

उत्तराखण्डः14 सितंबर 2024, शनिवार को राजधानी /देहरादून स्थित  जिला अस्पताल पंडित दीनदयाल उपाध्याय कोरोनेशन अस्पताल    में देहरादून डीएम सविन बंसल ने निरीक्षण के दौरान दवाई काउंटरों पर भीड़ देख, जन सामान्य की समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने दिए थे दवाई काउंटर बढ़ाते हुए व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के निर्देश।

वही इसी के साथ  जिला अस्पताल कोरोनेशन अस्पताल देहरादून  में इतने वर्षों बाद भी अपना ब्लड बैंक न होने पर बिफरे ज़िलाधिकारी अपने कोरोनेशन का अपना ब्लड बैंक तत्काल ग्राउंड पर लाने के दिये निर्देश।  डीएम सविन बंसल ने जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के लिए ज़मीन और फंड्स उपलब्ध कराने की स्वयं ली ज़िम्मेदारी

वही इस दौरान  जनपद देहरादून डीएम  के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में दवाई काउंटर बढ़ाने हेतु कार्य शुरू, तीन दिन के भीतर तैयार हो जाएंगे 2 नए दवाई वितरण कांउटर। दवाई कांउटर की संख्या 03 से बढकर हुई 05, लाईनों से मिलेगा निजात कांउटर के समीप रहेगी बैठने की व्यवस्था।

साथ ही इस जिला अस्पताल में अब  बदलने लगी है प्रशासनिक कार्य प्रणाली, हरकत में आए विभाग अनियमितता पाए जाने पर लगातार कर रहे हैं कार्रवाई। साथ ही जनपद देहरादून डीएम  सविन बंसल की सक्रियता का जनपद में प्रत्यक्ष असर दिखने लगा।

देहरादून जिला चिकित्सालय में गंदगी देख जताई थी कड़ी नाराजगी संबंधित ठेकेदार पर दिए थे कड़ी कार्रवाई के निर्देश, जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित ठेकेदार पर रुपए 50 हजार का अर्थदंड  किया गया  आरोपित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.