उत्तराखण्डः 07 NOV. 2024, ब्रहस्पतिवार को देहरादून स्थित उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने बयान जारी करते हुये कहा कि आगामी 09-नवम्बर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच राज्य स्थापना दिवस सुबह शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे औऱ तत्पश्चात राज्य के 24-वर्षों के सफर पर चर्चा/गोष्ठी की जायेगी।
वही इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच रामनगर मेँ हुई बस दुर्घटना मेँ अचानक बड़ी संख्या मेँ जो जान माल की हानि हुई उनकी आत्म शान्ति की प्रार्थना करते हुये स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द किया गया हैं। साथ ही रामलाल ने बताया कि सुबह माननीय मुख्यमन्त्री के साथ ही सभी राज्य आंदोलनकारी एवं जनमानस शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। विचार गोष्ठी मेँ समीक्षा की जायेगी अब तक क्या मिला औऱ क्या भविष्य की प्राथमिकताएं होगी।