उत्तराखंड: 21 फ़रवरी, देहरादून। सेवा संकल्प फाउंडेशन, धारिणी के माध्यम से आज जनपद चंपावत में घटोत्कच मंदिर के निकट, तल्ली चौकी में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 2000 लोग विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे और उन्हें राज्य एवं अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली के वरिष्ठ व अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों को परामर्श और उपचार प्रदान किया गया। महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष जांच की गई, साथ ही नेत्र परीक्षण के बाद चश्मों का वितरण किया गया। मधुमेह, रक्तचाप, खून संबंधी जांच और ईसीजी टेस्टिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध रहीं। नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञों ने संबंधित बीमारियों का उपचार किया, जबकि मानसिक रोग विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया। आयुष चिकित्सकों द्वारा नाड़ी परीक्षण के साथ आयुर्वेदिक औषधियों का भी वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में अनुभवी एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कीं। इसमें डॉ. अजय आर्य जी (बाल रोग विशेषज्ञ, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज, पिथौरागढ़), डॉ. एम. के. पंत जी (साइकोलॉजिस्ट/मनोरोग विशेषज्ञ, संयुक्त निदेशक, दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून), डॉ. जयकुमार सुमन जी (हड्डी रोग विशेषज्ञ, अपोलो अस्पताल), डॉ. पूनम जी (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. दीपक वत्स जी (वरिष्ठ फिजिशियन, अपोलो अस्पताल), डॉ. संस्कृति वत्स जी (वरिष्ठ फिजिशियन, अपोलो अस्पताल), डॉ. नरेंद्र सिंह जी (ईएनटी विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, चंपावत), डॉ. धनंजय पाठक जी (हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, चंपावत), डॉ. भास्कर मेहंदी रता जी (आयुर्वेद विशेषज्ञ, चंपावत), डॉ. गीरेंद्र चौहान जी (आयुर्वेद विशेषज्ञ) और डॉ. देवेश चौहान जी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चंपावत) ने अपनी सेवाएं देकर इस शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी सहयोगियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों का हृदय से आभार। दिनांक 22 एवं 23 फरवरी को टनकपुर व खटीमा में भी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Next Post