पौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियाली : सचिव
फरीदाबाद। जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव डॉक्टर मुकेश अग्रवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष में सेक्टर 14 नशा मुक्ति केंद्र एवं रेड क्रॉस सोसाइटी सेक्टर 12 कार्यालय पर पौधारोपण एवं फल वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पायल यादव तहसीलदार एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ हरजिंदर सिंह ने त्रिवेणी पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पायल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो आह्वान किया गया है एक पौधा हमें अपनी मां के नाम पर लगाना चाहिए। पौधे को लगाने के साथ हमें उसकी देखभाल करना भी सुनिश्चित करना चाहिए कि वह पौधा बड़ा होना चाहिए। सभी से अपील करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोग पौधारोपण करें। डॉक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा समय-समय पर पौधारोपण किया जाता है। यदि हम आज पौधे लगाते हैं तो आने वाले 5 से 10 सालों में वह पौधे हमें ऑक्सीजन एवम फल देने का काम करते हैं। सचिव बिजेंद्र सोरोत ने बताया कि हमारे द्वारा सभी सामाजिक संगठन के लोगों को जोड़कर एक पौधा मां के नाम की मुहिम को गति प्रदान की जाएगी। ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी प्रकार के पौधे लगवाए जाएंगे। संरक्षक विमल खंडेलवाल ने बताया कि निरंतर उनके माध्यम से शहर में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया जा रहा है जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम और गति देने का कार्य किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से पीपल नीम बरगद एवं फलदार वृक्षों को ज्यादा ज्यादा लगाया जाएगा। जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि उनके द्वारा सभी कॉलेज एवं सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठन के साथ मिलकर खाली जगह कर देखकर वहां पर पौधारोपण करवाया जाएगा। हम आने वाले समय में अपनी पीढ़ी को शुद्ध वातावरण उपलब्ध करा सके हैं यह संकल्प हमारे द्वारा लिया जा रहा है। विमल खंडेलवाल संरक्षक रैड क्रॉस ने ज्यादा से ज़्यादा पौधरोपण करने के लिए सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए ताकि फरीदाबाद को हरा भरा बनाकर प्रदूषण जैसी समस्या को दूर किया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशु भट्ट ,प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता , जसवंत पवार पर्यावरण प्रेमी , रोहताश लेखाकार, डॉ दुर्गेश ,धर्मेन्द्र, अमित वर्मा,पूजा आदि का योगदान सराहनीय रहा।