माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर मे हुआ विशेष गुप्त नवरात्रि पूजा अनुष्ठान
उत्तराखंड: 11 जुलाई 2024, देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित विशेष पूजा अनुष्ठान में आज ब्राह्मणों द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, विशेष पूजा अर्चना, माता वैष्णो देवी का विशेष श्रृंगार और आरती की गई। आचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने बताया की आज जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की गई और माता वैष्णो देवी से शहीद परिवारों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई। साथ ही केंद्र सरकार से आग्रह किया गया इस पवित्र गुप्त नवरात्रि पर आतकवाद रूपी राक्षस का खात्मा किया जाए, ताकि निर्दोष सैनिकों और नागरिकों को अपनी जान ना गवानी पड़े। आज के कार्यक्रम में सचिव उत्तराखण्ड सरकार हरि चन्द्र सेमवाल, आकाश सेमवाल, डा. मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, एडवोकेट तनुज जोशी, आचार्य विकास भट्ट, पण्डित अनुसूया प्रसाद पंत, पण्डित गणेश विजलवान, पण्डित अरविंद बडोनी, ऋषिपाल आदि उपस्थित रहे।