फार्मेसिस्टो ने नवनियुक्त (MS) डॉ0 अनुराग को दी बधाई , मरीजों को हरसंभव सुविधा मुहैया का आश्वासन!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 26 JULY .. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से संबद्ध दून अस्पताल के नवनियुक्त मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (MS)  डॉ0 अनुराग अग्रवाल ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ0 अनुराग अग्रवाल एम एस  बनने की बधाई देने पहुंचे दून अस्पताल के  फार्मेसिस्ट संगठन के पदाधिकारीयो ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

इस मौके पर प्रभारी फार्मासिस्ट मनोज रावत ने कहा कि दवाईयों में किसी किसम की पेरशानी मरीजो को नही होने दी जाएगी।   वहीं एमएस डॉ0 अनुराग को  फारमेस्सिटो ने अपने स्तर पर हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

इसी के साथ नवनियुक्त मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ0 अनुराग ने कहा कि मरीजों का उत्कृष्ट एवं सुविधाजनक इलाज उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। दून अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं के अनुसार मरीजों को हरसंभव सुविधा मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, फारमेस्सिटो एवं नर्सिग अधिकारियों एवं से मरीजों व तीमारदारों के साथ शालीन व्यवहार करने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने किसी भी समस्या और जरूरत पर सीधे संपर्क करने की बात कही। वही इस दौरान नवनियुक्त एमएस डॉ0 अनुराग ने डॉक्टरों, पैरा मेडिकल, अस्पताल के सभी कर्मीयों के साथ बैठक कर प्राथमिकताएं बताईं।

 वही एम एस डॉ0 अनुराग से भेंट वार्ता के दौरान जिसे मुख्य रूप से प्रभारी फार्मासिस्ट मनोज रावत, अंशुमान इंचार्ज फार्मेसिस्ट, महेंद्र रावत, अजय जोशी फार्मेसिस्ट, संजय रावत फार्मासिस्ट, बबीता रावत,  अनुजा भट्ट, कुसुम चौहान, अविनाश राजभर गोसाई ,प्रियंका डंगवाल, अमित कंडवाल,  मनीषा नौटियाल डिस्पेंसरी इंचार्ज, सुरेंद्र चौहान , नवीन चौहान , अंजलि भंडारी भंडारी, प्रदीप सेमवाल, आदि ने पुष्प कुछ देकर खुशबू कुछ देकर स्वागत किया।

बता दे कि दून मेडिकल कालेज के प्राचार्या डॉ0 आशुतोष सयाना ने पहुंचकर अस्पताल के वरिष्ट डॉक्टर एवं अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की ।   वही इस   प्राचार्या डॉ0 आशुतोष सयाना ने  कार्यरत एमएस चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 युसूफ रिजवी को उनके पद से हटा कर उनकी जगह टीबी एंड चेस्ट विभाग के HOD  डॉ0 अनुराग अग्रवाल को कार्यवाहक एमएस चिकित्सा अधीक्षक के पद की जिम्मेदारी दे दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.