देहरादून/उत्तराखण्ड: 26 JULY .. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित उत्तराखण्ड सरकार के लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकेश एम्स पहुंच कर चमोली हादसे में घायल हुए लोगों का हाल चाल जाना। वही इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं एम्स निदेशक प्रो/डॉ0मीनू भी उपस्थित रहीं।
वही इस मौके पर उत्तराखण्ड सरकार के लोक निर्माण पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बुद्धवार को ऋषिकेश स्थित एम्स पहुंच कर चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसे के घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बता दे कि बीते कल बुद्धवार को गढ़वाल/उत्तराखंड के चमोली जनपद में नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर बड़ा हादसा हो गया, जिसमें बिजली के करंट लगने से कम से कम 16 लोगों की मृत्यु मौके पर हो गई। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (NMCG) के अनुसार, अपने प्रमुख ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट के माध्यम से, केंद्र बहुस्तरीय प्रयास के जरिए मिशन मोड पर काम कर रहा है ताकि राज्य में गंगा नदी के हर हिस्से को स्वच्छ पानी मिले। वही स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में बताया कि मंगलवार रात नमामि गंगे परियोजना में कार्यरत केयर टेकर (चौकीदार) का जब सुबह फोन नहीं लगा, तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की। वही इस प्रोजेक्ट साइट पर पहुंचकर उन्हें पता चला कि उसकी करंट लगने की वजह से पहले ही मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के चमोली बाजार के पास सीवर ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट चल रहा है। वही इसी के साथ ही ट्रांसफार्मर में अचानक धमाका होने की वजह से हर तरफ करंट फैल गया। करंट की चपेट में कई लोगों की मौत हो गई। वही इस दौरान चमोली में हुई दुखद घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।