जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने में सख्ती बरते हुए डीएम की सक्रियाता!

उत्तराखण्डः 06 अक्टूबर 2024, रविवार को राजधानी /देहरादून स्थित , जिला अस्पताल पं0 दीनदयाल कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में जनपद देहरादून डीएम सविन बंसल ने अस्पताल की  व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए सख्ती बरते हुएं है, वही इस  चिकित्सालय में सफाई व्यवसथाओं सहित समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए संलल्पबद्ध है।

इस दौरान डीएम की सक्रियाता से जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। कार्यदायी संस्था नामित किये जाने के उपरान्त युद्धस्तर पर कार्य आंगणन तैयार, शासन को प्रेषित करने की है तैयारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.