उत्तराखंड: 21 फ़रवरी, देहरादून। उत्तराखंड में चल रहे बजट सत्र में आज कांग्रेस विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी मोटे कंबल ओढ़कर विधानसभा पहुंचे और उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सत्ताधारी विधायकों को गैरसैंण में ठंड लगती है, इसलिए उन्होंने गैरसैण को गैर कर दिया है। सरकार के लोगों को ठंड कुछ ज्यादा ही लगती है। जिसकी वजह से सरकार गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं करवाना चाहती है। गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीषमकालीन राजधानी होने के कारण यह बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाना था। इसी बात का मुद्दा बना कर विपक्षी विधायकों ने सरकार को घेरने का काम किया। पिछले दिनों विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही गैरसैंण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी विधानसभा सत्र वहां ना कराए जाने पर विरोध जताया था। वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के विधायको का कहना था की गैरसैंण विधानसभा में इस वक्त कार्य गतिमान होने के कारण यह सत्र देहरादून में आयोजित करवाया गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.