उत्तराखण्डः 10 फरवरी . 2025, सोमवार को देहरादून स्थित उत्तराखंड में 38 राष्ट्रीय खेलों की कवरेज कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह माजिला के आकस्मिक निधन पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने शोक जताया है। उत्तराखण्ड सरकार में खेल मंत्री परिजनों से मिलने सोमवार को कोरोनेशन अस्पताल पहुंची थी।
उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला भाई अपने बेबाक लेखन और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध थे। वे न केवल एक तजुर्बेकर पत्रकार थे, बल्कि अपने सहकर्मियों के लिए एक सहायक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी रहे। जब भी किसी पत्रकार को कभी किसी समस्या का सामना करना पड़ता, मंजुल भाई सबसे पहले सहायता के लिए आगे आते थे।
राष्ट्रीय खेलों की कवरेज कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला की हृदय गति रुकने से सोमवार सुबह आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। यह दुखद सूचना मिलने के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या कोरोनेशन अस्पताल पहुंची और उनके भाई जनार्दन सिंह माजिला से घटनाक्रम की जानकारी ली।
उत्तराखण्ड सरकार में खेल मंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना से पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि मंजुल माजिला बहुत ही मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्तित्व के मालिक थे, हम सभी को वह बहुत याद आएंगे। खेल मंत्री ने शोक जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वह शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़ी हैं। खेल मंत्री रेखा आर्य ने इस बारे में कोरोनेशन अस्पताल के चिकित्सकों से भी जानकारी ली।
उत्तराखण्ड मंत्री रेखा आर्या नें यह भी बताया कि हम सभी के निजी सहयोग से स्व. मंजुल जी के परिवार को अवश्य मदद पहुचायेंगे I