उत्तराखण्डः 10 मार्च . 2025, सोमवार को देहरादून स्थित उत्तराखंड में ऑल इंडिया स्मॉल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (आइसना) उत्त्राखण्ड इकाई कि ओर से होली पर्व पर पत्रकारों का सम्मान समरोह किया! देहरादून उत्तराखंड मे ऑल इंडिया स्माल एसोसिएशन आइसना की उत्तराखण्ड इकाई की ओर से होली पर्व पर पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम मे पत्रकारिता के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आइसना एसोसिएशन की ओर से देहरादून स्थित ग्रेट इंडियन ढाबा रेस्टोरेंट मे होली पर्व पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक एवं स्वास्य सलाहकार उत्तराखंड सरकार डॉ तृप्ति बहुगुणा एवं उत्तराखण्ड में पूर्व राज्य मंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी विवेकानंद खंडूडी,डॉ0 एस के त्यागी फिजियोथरोपीस्ट, वरिष्ठ पत्रकार राज आस्थाना एवं राजीव वर्मा की मौजूदगी मे आइसना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षक गुरदीप सिंह टोनी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रजावलित कर किया गया। वही इस अवसर पर सूचना विभाग की ओर से सांस्कृतिक टीम के कलाकारों की ओर से रंगारंग प्रस्तुति भी की गईं। वही इस कार्यक्रम के दौरान आइसना उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री सोमपाल सिंह ने आइसना संगठन और उसके गौरव के विषय पर प्रकाश डाला, साथ इस पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ समाजसेवी प्रिया गुलाटी ने किया ।
इस दौरान सम्मान प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार बीडी शर्मा ,अतुल भरती,सुशील त्यागी,नरेश मिनोचा, राज आस्थान, राजेश बहुगुणा, ललित उनियाल, रचना उनियाल , त्रिभुवन चौहान, शहजाद अली, मनोज इष्टवॉल, राकेश बिजलवान आलोक शर्मा, राजकुमार छाबड़ा, दीप मैठानी, मोहम्मद खालि, चेतन खडका, प्रदीप भंडारी, अनिल गुरु, अशोक रावत, आरिफ खान, दीपक अरोड़ा, विशाल वर्मा, आदि कई बड़े पत्रकारों को राज्य के पत्रकारो को मीडिया रत्न आवार्ड एवं डिजिटल मीडिया आवार्ड ,एवं समाजिक सेवा क्षेत्र में गौरव सम्मान, व दून की शान से नवाजा गयां।
ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (आइसना ) 40 वर्षीय भारत का एकमात्र विशाल महत्वपूर्ण संगठन है। ( भारत के राजपत्र मे अधिसूचित ) है। इसकी इकाई अधिकांश भारत के प्रदेशों व उनके जनपदों में कार्यरत हैं। 3 मार्च 1982 को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव प्रसाद त्रिपाठी कलमकार द्वारा पत्रकारो एवं उनके हितो की रक्षा के लिए गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों एवं उनके सम्पादको व पत्रकारों के अधिकारों की आवाज बनना है। साथ ही इस संगठन का मूल उदेश्य है कि भारतीय संविधान मे प्रदक्त अधिकारों का हनन, स्वतंन्त्र लेखनी पर रूकावट व समाचार संकलन के अधिकारों का हनन न हो! इस पर कार्य करना है, सरकारों और समाचारो के बीच कैसे समन्वय बनाया जाये, और उसकी समीक्षा कैसे कि जाय।
समाचार पत्रों और उसमे कार्य करने वाले। सम्पादको और पत्रकारों, को सरकारी सुविधा का लाभ किस प्रकार से प्रदान किया जाये। यही इस संगठन की प्रमुख कड़ी है। विज्ञापन समाचार पत्रों की रीड की हड्डी होता है। वही समाचार पत्रों को जीवित रखता है, सरकारों की ओर से जारी होने वाले विज्ञापन और उनके अनुपालन मे विज्ञापन नीति ठीक से होए आइसना उसकी भी निगरानी करता है। आइसना संगठन को भारत के राजपत्र मे भी शामिल किया गया है, और इसके सदस्य प्रेस कॉन्सिल ऑफ़ इंडिया मे भी शामिल है, यही नहीं भारत के 25 राज्यों मे इस संगठन की इकाईयो का गठन किया गया है।
बता दे कि ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन (आइसना ) में दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, पाक्षिक, समाचार पत्रों के स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक, पत्रकार, छायाकार, व फ्रीलांसर भारी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य हैं हमारी वेबसाइट www-aisnaindia.com पर देखा जा सकता है। आईसना संगठन भारत के राजपत्र में अधिसूचित है।
इस मौके पर आइसना एसोसिएशन के उत्तराखंड संरक्षक श्री गुरदीप सिंह टोनी की प्रदेश उपाध्यक्ष रवि अरोड़ा, प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह, कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, सहसचिव- अफरोज खां ,संदीप गोयल, संगठन मंत्री चंद्राराम राजगुरु, मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मेघा गोयल, सामान्य मीडिया अधिकारी श्रीमती नेहा नायर, नगर अध्यक्ष कपिल भाटिया, नगर सचिव जितेंद्र नायर, जगमोहन मौर्य, इफ्तिखार खान राजीव सचदेवा, अनिल आनंद अशोक रावत, शादाब अली ,प्रज्ञा सिंह, सविता थलवाल आदि सभी कर्मठ सदस्या मौजूद थे।