देहरादून/उत्तराखण्ड: 04 JULY .. 2023, खबर… राजधानी से मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अन्तर्गत विदेश में रोजगार के अवसर से जुड़ने के लिए उप निदेशक सेवायोजन विभाग चन्द्रकांता ने जानकारी दी कि नर्सिंग, एल्डरली केयर, हॉस्पिटैलिटी आदि क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध हैं। इसके लिए कुल प्रशिक्षण लागत का 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा एवं स्किल लोन की सुविधा भी उपलब्ध है
वही इसी के साथ ही नोडल अधिकारी विदेश रोजगार प्रकोष्ठ प्रवीण गोस्वामी ने जानकारी दी कि विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, सहसपुर में 26 जून 2023 से 25 प्रशिक्षणार्थियों को जापानी भाषा का प्रशिक्षण जापानी प्रशिक्षक शिमिजू सेन द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि द्वितीय बैच का प्रशिक्षण संचालित किये जाने के लिये प्रक्रिया गतिमान है।
वही इसी के साथ ही उन्होंने जानकारी दी विभिन्न क्षेत्रों में कुशल / प्रशिक्षित युवा विदेश रोजगार से जुड़ने हेतु अपणि सरकार पोर्टल https://eservices.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं एवं अधिक जानकारी के लिये निकटतम जिला सेवा योजना कार्यालय एवं विभागीय कॉल सेंटर 155267 पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।