पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण

उत्तराखण्ड : 26 मार्च 2025, पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने विगत दिवस थाना कनालीछीना व थाना बलुवाकोट का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट कुंवर सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक धारचुला संजय कुमार पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह, थानाध्यक्ष कनालीछीना श्रीमती आरती, थानाध्यक्ष बलुवाकोट श्रीमती मेघा शर्मा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने थानों के मालखाना, थाना कार्यालय, आर्म्स और एम्युनेशन, आपदा उपकरणों, अभिलेखों, सी.सी.टी.एन.एस., थाना भोजनालय, बैरकों, तथा थाना परिसर का गहन निरीक्षण किया। साथ ही, थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की साफ-सफाई की स्थिति पर ध्यान दिया और नियमित साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, थाना भवन, दीवारों, फर्नीचर आदि की मरम्मत करने तथा लंबित विवेचनाओं और जांच अहकमातों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने की बात कही। सीज किए गए वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु भी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया। थाने के वाहनों में हर समय एक आपदा किट रखने के निर्देश दिए गए और समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को एसडीआरएफ के साथ संयुक्त रूप से आपदा हेतु प्रशिक्षण देने हेतु भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएलजी (कम्युनिटी पुलिसिंग) सदस्यों, व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, ग्राम प्रहरीयों और स्थानीय जनता के साथ एक गोष्ठी भी आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की और उनकी प्रतिक्रिया ली।

सीएलजी सदस्यों और अन्य संगठनों के साथ संवाद स्थापित करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा जनहित में उठाए गए कदमों पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय जनता को साइबर क्राइम और नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों से कैसे बचा जा सकता है और इसके प्रभाव से बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। साथ ही, नशे के बढ़ते प्रचलन के कारण समाज में होने वाली हानियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

श्रीमती रेखा यादव ने लोगों से आग्रह किया कि वे इन मुद्दों पर समाज में जागरूकता फैलाएं और पुलिस को हर संभव सहयोग दें। इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने थाने में नियुक्त समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया। सम्मेलन में उनके ड्यूटी और पारिवारिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने के लिए निर्देशित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.