सड़क सुरक्षा समिति चुन-चुन कर सड़क दुर्घटना कारकों का कर रही सफाया।
उत्तराखंड: 20 मई 2025 मंगलवार को देहरादून स्थित मा0 मुख्यमंत्री का सेवा, सुरक्षा और सुशासन संकल्प को जिला प्रशासन साकार करने में जुटा है। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिले स्तर पर गठित सड़क सुरक्षा समिति राजधानी की सड़कों पर सुरक्षित यातायात के लिए प्रतिबद्व है। देहरादून डीएम ने स्पष्ट किया है कि जीवन सुरक्षा सर्वाेपरि है। सड़कों पर सुरक्षित यातायात में बाधक बन रहे सभी कारकों को समाप्त किया जाएगा। इसके दृष्टिगत यातायात में बाधक बनी 06 देशी विदेशी मंदिरा दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया है।