उत्तराखण्ड : 20 जून 2025 , देहरादून। उत्तराखंड राज्य की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश में निवास करने वाली एकल महिलाये अब अकेली नहीं है बल्कि स्वरोजगार खड़ा करने में प्रदेश सरकार उनकी सच्ची सहेली बन चुकी है।
प्रदेश की स्थाई निवासी एकल, तलाकशुदा, निराश्रित और विधवा महिलाओं के स्वरोजगार के लिए धामी सरकार ने “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना” शुरू की है। इस योजना के तहत ऐसी महिलाओं को उनके घर के आसपास स्वरोजगार करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी।
इसमें अधिकतम 200000 तक के प्रोजेक्ट स्वीकृत होंगे जिनमें से 75 फ़ीसदी हिस्सा सरकारी अनुदान के रूप में रहेगा।
इस योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। आवेदन 31 जुलाई 2025 शाम 5:00 बजे तक किया जा सकता है।
महिलाएं इस योजना का संपूर्ण विवरण महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट या फिर अपने जनपद के जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकती हैं।
प्रदेश की सभी एकल महिलाओं से मेरी अपील है कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठाएं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.