नेगी हत्याकांड में फरार चल रहेे आरोपी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुए घायल,अस्पताल में पड़प रहे!

उत्तराखंड: 06 जून 2025 शुक्रवार को देहरादून स्थित  प्रेमनगर क्षेत्र में 03-06-2025 को  मामूली विवाद पर  रोहित नेगी हत्याकांड में भाजपा युवा नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, चल रहा थां। जिसमें आज 6 जून को  पुलिस व अभियुक्तों के बीच मुठभेड़ के संबंध में एसएसपी देहरादून के मुताबिक रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के साथ मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर में देहरादून पुलिस द्वारा अभियुक्तों का पीछा करने के दौरान भागने पर  मुठभेड़ हुई ।

वही इस हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त अजहर त्यागी मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर स्थित बरला पुरकाजी(उoप्रo) क्षेत्र का निवासी है ।  जिस एक अभियुक्त के दोनों पैरों व एक हाथ में लगी गोली व एक अभियुक्त के दोनों पैरों में लगी गोली, दोनों अभियुक्त गंभीर रूप से घायल दोनों को चिकित्सालय ले जाने तैयारी की

साथ ही एक समुदाय विशेष से संबंधित होने के कारण बॉर्डर को अलर्ट किया गया ।

मुठभेड़ में घायल अभियुक्तों के नाम:-

1.मोहम्मद अजहर त्यागी पुत्र अब्दुल रब निवासी प्रधान पट्टी बरला थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।

2.आयुष कुमार उर्फ सिकंदर पुत्र विजय कुमार निवासी मालैन्डी शामली उत्तर प्रदेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.