उत्तराखंड: 26 फ़रवरी 2025, देहरादून। महाविद्यालय के दीनदयाल सभागार में प्रख्यात शिक्षाविद व हमारे संस्थान के पूर्व सचिव श्रद्धेय स्व0 वीरेंद्र स्वरूप जी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी पावन स्मृति में स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगीत विभाग की छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करते हुए श्रद्धेय वीरेंद्र स्वरूप जी के प्रति अपनी भावांजलि समर्पित की गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार, ने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय वीरेंद्र स्वरूप जी के योगदान को याद किया। प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष प्रोफेसर आरके मेहता ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके चिंतन से सभी को अवगत कराया, सदस्य डॉ. रंधावा तथा नारंग जी भी उपस्थित रहे। पूर्व प्राचार्य डॉ. आई पी सक्सेना, डॉ अशोक श्रीवास्तव, डॉ एस वी त्यागी, डॉ विनीत विश्नोई, डॉ आर के शर्मा, कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अनुपमा सक्सैना, मुख्य नियंता डॉ राजेश पाल, डॉ हरी ओम शंकर, प्रोफेसर सुमन त्रिपाठी, डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉ यू एस राणा, डॉ वी के पंकज, डॉ रवि शरण दीक्षित, डॉ अनूप मिश्रा, डॉ विवेक त्यागी, प्रो आर बी पाण्डेय, डॉ अतुल सिंह, डॉ प्रशांत सिंह, डॉ अनिल पाल डॉ राजेश रावत, डॉ पुष्पेंद्र कुमार , डॉ पीयूष मिश्रा, डॉ पुनीत , डॉ निशा प्रो रीना चंद्रा , डॉ सौरभ शर्मा आदि कॉलेज के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं, कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, श्री राजकुमार, श्री डिंपल तथा अन्य छात्र छात्राएं और कॉलेज के कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राम विनय सिंह ने किया। कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर अनुपमा सक्सैना द्वारा किया गया
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post
Next Post