दून पुलिस की “आपरेशन लगाम“ के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही।

उत्तराखंड: 21 जून 2025, शनिवार को देहरादून / राजधानी स्थित सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने, ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा नियमो का उल्लंघन करने वाले 290 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।

वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादूनअजय सिंह  द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, वाहन में अवैध रूप से लाठी डण्डे रखने, शराब का परिवहन करने , वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाकर वाहनों का संचालन करने, शराब पीकर वाहन चलाने, सडकों पर रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग आदि करने वालों तथा वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेंसर लगाने तथा अनाधिकृत रूप से हूटर, नामपट्टिका लगाकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध “ऑपरेशन लगाम” के तहत वृहद स्तर पर कार्यवाही किये जाने निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके क्रम में सभी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में “ऑपरेशन लगाम ” के तहत लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

विगत एक सप्ताह के दौरान ऑपरेशन लगाम के तहत दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 3597 व्यक्तियों के विरूद्ध विगत एक सप्ताह में चालानी कार्यवाही कर वसूला 12,46,690/- रू0 का जुर्माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.