SSP दून की सख्ती अपराधियों पर पड़ रही भारी!

उत्तराखण्डः 03 मार्च. 2025, सोमवार को देहरादून / राजधानी स्थित थाना सेलाकुई/विकासनगर क्षेत्र में एसएसपी दून की सटीक रणनीति से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा हिमांचल प्रदेश का अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में आए।

जानकारी के मुताबिक  26-02-2025 को वादी मनीष कुमार पुत्र स्वराज सिंह निवासी माजरा जिला सहारनपुर हाल सेलाकुई द्वारा डिक्शन कंपनी के पास से अपनी मोटरसाइकिल UK16C-1089 चोरी हो जाने के सम्बंध में थाना सेलाकुई पर प्रार्थना पत्र दिया गया, उक्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0- 21/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा घटनाओ के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सेलाकुई को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एसओजी तथा थाना पुलिस कि अलग अलग टीमो का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी कर जानकारियां एकत्रित की गई एंव मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

दून पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से वाहन चोरियों की घटनाओ के अजांम देने वाले 02 अभियुक्तो घनश्याम तथा दिवित को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से देहरादून में अलग अलग स्थानों से चुराये गये चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद किए गए, बरामद वाहनों के संबंध में जानकारी करने पर उक्त वाहनों के चोरी होने के संबंध में थाना सेलाकुई, राजपुर, सहसपुर तथा डोईवाला में अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है, शेष वाहनों के संबंध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

पूछताछ का विवरण :-

पूछताछ में अभियुक्त घनश्याम द्वारा बताया गया कि वह हलवाई का काम करता है परंतु वर्तमान में काम न होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी, इस दौरान उसकी मुलाकात दिवित से हुई, जो काम की तलाश में देहरादून आया था, परंतु काम न मिलने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति भी ख़राब चल रही थी, दिवित द्वारा उसे बताया गया कि सहारनपुर में उसकी पहचान का एक कबाड़ी है, जो चोरी के वाहनों को खरीदने का काम करता है, यदि देहरादून से वाहन चोरी कर वो उसे सहारनपुर ले जाए तो उन्हें उसके अच्छे दाम मिल सकते हैं। उसके पश्चात दोनों अभियुक्तो ने देहरादून में दो पहिया वाहनों को चोरी कर उन्हें सहारनपुर में बेचने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक अभियुक्तो द्वारा देहरादून में अलग-अलग स्थानों सेलाकुई, प्रेमनगर, राजपुर, डोईवाला, सहसपुर आदि क्षेत्रो से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया, चोरी किये गए वाहनो को अभियुक्तो द्वारा बायाखाल में सुनसान जगह पर एक खाली प्लॉट में खड़ा किया जाता था, जहाँ से वो उक्त वाहनो को किसी बड़े वाहन से सहरानपुर ले जाने की फिराक में थे।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- घनश्याम पुत्र बाबूराम निवासी टॉलीपुरा माली थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी रिस्पना नगर, नेहरू कॉलोनी, उम्र 36 वर्ष
(2) दिवित कुमार पुत्र कदम सिंह निवासी ग्राम लखनौती, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी रिस्पना नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 18 वर्ष

बरामदगी :-

01 – वाहन संख्या UK 26 C 1089 स्प्लेंडर प्लस (मु०अ०सँ०- 21/25 थाना सेलाकुई से संबंधित)
02-UP11AB-5607 स्प्लेंडर प्लस
03- वाहन संख्या – UK07DK 2350 स्प्लेंडर प्लस (मु०अ०सँ०- 24/25 थाना राजपुर से संबंधित)
04- बिना नंबर स्प्लेंडर प्लस
05 – बिना नंबर स्प्लेंडर प्लस
06 – बिना नंबर स्प्लेंडर प्लस
07 -UK14E-9362 स्प्लेंडर प्लस (मु०अ०सँ०- 47/25 थाना डोईवाला से संबंधित)
08-UP11AK-0817 स्प्लेंडर प्लस
09- बिना नंबर स्प्लेंडर प्लस
10-UA08G-3101 स्प्लेंडर प्लस
11-UK16B-4436 स्प्लेंडर प्लस (मु०अ०सँ०- 45/25 थाना सहसपुर से संबंधित)

Leave A Reply

Your email address will not be published.