गुजराती फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार शरमन जोशी, प्रेग्नेंट पुरुष का निभाएंगे किरदार

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने के बाद अभिनेता शरमन जोशी अब गुजराती सिनेमा में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस इंडस्ट्री में वह गुजराती फिल्म ‘कॉन्ग्रैचुलेशन्स’ से अपना डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म का एक पोस्टर भी आ चुका है, जिसमें शरमन प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनके टी-शर्ट पर लिखा हुआ है कि पैरंटहुड का कोई जेंडर नहीं होता।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शरमन ने इस फिल्म पर खुलकर बात की। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक प्रेग्नेंट पुरुष पर किए जाने वाले शोध पर आधारित है। अभिनेता ने कहा कि फिल्म की कहानी को गर्भवती होने के बाद सामने आने वाली चुनौतियों के इर्द-गिर्द बुना गया है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को फिल्म में कॉमेडी के साथ इमोशन भी देखने को मिलेगा। बता दें कि कुछ समय पहले रिलीज हुई रितेश देशमुख की फिल्म मिस्टर मम्मी भी इसी विषय पर बनी थी। हालांकि, इस बारे में शरमन ने बताया कि उन्होंने रितेश की फिल्म नहीं देखी है। इंटरव्यू के दौरान शरमन ने बताया कि रेहान चौधरी के निर्देशन में बनी कॉन्ग्रैचुलेशन्स  से उन्हें काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और वह इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित भी हैं।
गौरतलब है कि शरमन जोशी को उनके जबर्दस्त अभिनय के लिए जाना जाता है। वह अब तक कई फिल्मों में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत चुके हैं। गोलमाल, ढोल और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों में लोगों को उनकी एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आई थी। साल 2019 में अक्षय कुमार के साथ वह फिल्म मिशन मंगल में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.