गुजराती फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार शरमन जोशी, प्रेग्नेंट पुरुष का निभाएंगे किरदार
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने के बाद अभिनेता शरमन जोशी अब गुजराती सिनेमा में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस इंडस्ट्री में वह गुजराती फिल्म ‘कॉन्ग्रैचुलेशन्स’ से अपना डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म का एक पोस्टर भी आ चुका है, जिसमें शरमन प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनके टी-शर्ट पर लिखा हुआ है कि पैरंटहुड का कोई जेंडर नहीं होता।