ऐतिहासिक श्री झण्डा जी के आरोहण / मेले में पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्थाओ को पुख्ता! SSP 

navratri

उत्तराखंड:29 मार्च 2024, देहरादून, राजधानी में हर साल लगने वाला ऐतिहासिक झंडा मेला कल 30 मार्च शनिवार को आरोहण धूम धाम से मनाया जाएगा।

वहीं इस मौके पर 30-03-2024 को  दून  की पहचान श्री झण्डा जी के आरोहण में भारी संख्या में बाहरी प्रदेशो/जनपदो से श्रद्वालुओ के शामिल होने तथा उसके पश्चात शुरू होने वाले श्री झण्डा जी मेले मे भी काफी संख्या में स्थानीय/बाहरी श्रद्वालुओ के आने की सम्भावना के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिये आज दिनांक 29-03-2024 को एसएसपी देहरादून द्वारा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया।

वहीं इस निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा मेले में श्रद्वालुओ की सुरक्षा हेतु की गई पुलिस व्यवस्थाओ के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नगर से जानकारी प्राप्त की गई, इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा मेला स्थल पर श्रद्वालुओ की भीड को नियंत्रित करने हेतु की गई व्यवस्थाओ तथा मेला स्थल तक श्रद्वालुओ के आने-जाने के लिये बनाये गये मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओ को दुरस्त रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही भीड नियंत्रण तथा सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील डयूटी प्वांइटो पर नियुक्त पुलिस बल को सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.