नवाजुद्दीन की पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज और जमानत लेने HC पहुंचे शीजान
इसके अनुसार उन्होंने अपने ऊपर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। इस मामले में 30 जनवरी को सुनवाई होगी। बॉलीवुड के भाईजान उर्फ सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रहा है। काफी समय से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब सलमान ने अपने चाहने वालों को एक शानदार तोहफा दिया है। मेकर्स फिल्म का टीजर अब सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं और यह 25 जनवरी को रिलीज हो रहा है।बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी की पुष्टि अथिया के पिता और अभिनता सुनील शेट्टी द्वारा की गई है। इसके साथ ही सुनील शेट्टी ने बता दिया है कि केएल राहुल और अथिया की शादी का रिसेप्शन आईपीएल के बाद रखा जाएगा।