रिस्पना 14 वार्ड: कौर- कौर की लड़ाई में तीसरी ना ले जाए मलाई!

दोनो अल्पसंख्यक महिलाओ ने अपनी ही बिरादरी में दो फाड़ कर दिए है।

उत्तराखण्डः 21- Jan. 2025, मंगलवारको देहरादून / राजधानी स्थित आज  नगर निकाय चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में  आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रिस्पना 14 वार्ड के सभी मौहल्लों से होता हुआ वापस प्रत्याशीयों के चुनाव कार्यालय में आकर संपन्न हुआ।  वही इस  23 जनवरी को सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद हो जायेगा। चुनाव के मतदान की तिथि एक दिन यानी व 24घंटे ही बचे है सभी प्रत्याशी अपने अपने स्तर पर मतदाताओं को रिझाने के लिये ऐड़ी का जोर लगा रहे है। जहां  पार्षद प्रत्याशी तक डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दून के रिस्पना वार्ड 14 में तीन प्रत्याक्षी पार्षद पद पर भाजपा की पूर्व पार्षद रही रानी कौर, बासपा की प्रत्याक्षी सिमरन कौर, और कांग्रेेस प्रत्यक्षी पूजा चौहान अपना भाग्य अजमा रहे है। यह इस वार्ड 14 सबसे अधिक मतदाता दलीतो की संख्या है। और दो प्रत्याक्षी एक बिरादरी से है जिसमें भाजपा प्रत्याक्षी रानी कौर एवं दूसरी इसी बिरादरी से सिमरन कौर बासपा केटिकट पर पहली बार पार्षद के लिए चुनाव मैदान में उतरी है। वही स्थानीया लोगो का कहना है कि इन दोनो अल्पसंख्यक महिलाओ ने अपनी ही बिरादरी में दो फाड़ कर दिए है। इन दोनों महिलााएं कौर-कौर ने चुनावी दंगल में रिश्तो में खटास पैदा कर दी है। वही इसी वार्ड से तीसरी महिला कांग्रेस प्रत्या़क्षी पूजा चौहान है। जिसमें 23 जनवरी को ही कुछ निर्णय लिया जा सकता है।

सोच समझकर वोट कीजिए, कौन है अच्छा परख लीजिए!
कौन खरीदकर लाया टिकट, कौन सेवा करेंगा देख लीजिए!!
यही समय है संभलने जाने का, वोट अपनी कामयाब करने का!
जो पैसे के बल पर खड़े हुए है, दिमाग उन्ही के सड़े हुए है!!
मुफ्त में शराब,रुपये बांट देंगे, वोटो पर तुम्हारी डाका डाल देंगे!
जीतते ही फिर न नज़र आएंगे, शक़्ल न अपनी फिर दिखलायेंगे!!
जो खर्च कर रहे दोगुना कमाएंगे,विकास को तुम्हारे ठेंगा दिखाएंगे!
हिन्दू-मुस्लिम भी वही कराते है, आपस मे हमको वही लड़ाते है!
शांति-सदभाव न मिटने दीजिए, जो सबसे योग्य हो उसे वोट दीजिए!!
वोट डालने भूलना भी नही है, अपने अधिकार को फलित कीजिए!
अपने वार्ड में  में प्रत्याशीयों  को वोट  दीजिए।

वही इस बार के चुनाव में पार्षाद प्रत्याशीयों ने फिर से रटा रटाया शब्दो का प्रयोग करते हुए कहा यदि क्षेत्रवासी उन्हें चुनाव जीताकर नगर निगम भेज देते है तो वह आश्वस्त करते है कि वार्ड की समस्याएं उनकी व्यक्तिगत समस्याएं होगी। अब उनके आर्शीवाद से ही चुनाव में विजयश्री मिलनी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.