अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में समीक्षा बैठक!
उत्तराखण्डः 05 फरवरी . 2025, बुधवार को देहरादून स्थित सचिवालय में दो दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण पर आए संयुक्त सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय जितेंद्र श्रीवास्तव की सचिव पेयजल उत्तराखंड शासन तथा संबंधित अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान संयुक्त सचिव जल शक्ति मंत्रालय द्वारा अपेक्षा की गई कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शत – प्रतिशत शौचालय आच्छादन तथा ठोस कचरे का प्रबंधन ग्राम स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।