पुलिस ने बनाई विशेष सतर्कता बरतने की योजना

उत्तराखण्ड : 27 मार्च 2025 ,पिथौरागढ़। आगामी नवरात्रो और पर्यटन सीजन हेतु टैक्सी यूनियन, व्यापार मण्डल और पाताल भुवनेश्वर मंदिर कमेटी के साथ थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई।

आगामी नवरात्रो और पर्यटन सीजन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतने की योजना बनाई है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देश पर सीओ पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में गंगोलीहाट के पाताल भुवनेश्वर मंदिर कमेटी, टैक्सी यूनियन और व्यापार मण्डल की संयुक्त रूप से गोष्ठी आयोजित की गई।

इस गोष्ठी में आगामी नवरात्रि एवं पर्यटन सीजन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, यातायात नियंत्रण, और पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने यह संदेश भी दिया कि किसी भी प्रकार की अशांति या कानून-व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की यह पहल शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने और पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित माहौल प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.