निशंक ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

उत्तराखंड, 06 मार्च 2025, देहरादून। उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज रुड़की, हरिद्वार में आयोजित “विकसित भारत – विकसित उत्तराखंड” प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जहां विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश के विकास और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दर्शाने वाले स्टॉल लगाए गए। यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति और नवाचार की झलक प्रस्तुत करती है।

डबल इंजन सरकार प्रदेश में स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। लखपति दीदी योजना, सौर स्वरोजगार योजना और ₹200 करोड़ के वेंचर फंड जैसी पहल युवाओं व महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं। उत्तराखंड आत्मनिर्भरता और समृद्धि की ओर तेजी से बढ़ रहा है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.