NCC कैडेट्स ने मंदिर से 11Kg. कूड़ा एकत्र कर नगर निगम दून को सुपुर्द किया।

देहरादून/उत्तराखण्ड: 25 SEP.–2023: खबर…. राजधानी से सोमवार को उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी के सबसे बड़े महाविद्यालय, के छात्र (NCC) एन0सी0सी बालिका वाहिनी द्वारा पुनीत सागर अभियान के तहत आज सोमवार को डीएवी (पी.जी) कॉलेज देहरादून की एनसीसी (NCC) बालिका वाहिनी द्वारा पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत देहरादून स्थित गढ़ी कैंट, टपकेश्वर महादेव मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया। वही इस दौरान डीएवी कालेज के (NCC) कैडेट्स ने टपकेश्वर बाजार में जागरूकता रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। वही इस अभियान का संचालन सीनियर कैडेट्स के साथ डीएवी महाविद्यालय की ए0 एन0 ओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर अर्चना पाल के द्वारा किया गया।

वही  इस अवसर पर (NCC) ११यू0 के0 बालिका वाहिनी के अंतर्गत डीए0वी महाविद्यालय के (NCC) कैडेट्स ने टपकेश्वर मंदिर में आए कई श्रद्धालुओं जो विषेश तौर गणपति की प्रमिमाओ को विसर्जन करने पहुंचे थे तथा महादेव मंदिर के आसपास स्थित निवासियों को रैली तथा नुक्कड़ नाटक द्वारा सफाई के प्रति जागरूक किया। वही इस मौके पर कैडेट्स ने मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलायां। इसी के साथ छात्रो ने सफााई सफाई अभियान के अंतर्गत करीब 11 किलो कूड़ा एकत्र कर नगर निगम देहरादून को सुपुर्द किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.