उत्तराखण्ड : 05 जून 2025 ,देहरादून। महानगर कांग्रेस कमिटी ने आज महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफ़िसर को शहर में जिस तरह से तूफ़ान और बारिश की वजह ऐसे पेड़ जो जर्जर अवस्था में है और जिनकी जड़ें कमजोर हो चुकी है जिनकी वजह से आम जन मानस की जान माल का खतरा मंडरा रहा है उनकी उचित व्यवस्था करने के संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया। डॉ जसविंदर सिंह ने कहा कि देहरादून में सड़क के किनारे ऐसे पेड़ हैं जिनकी हालत जर्जर है जो राह चलने वालों के लिए खतरा बने हुए हैं, अभी हाल ही में प्रेम नगर, राजपुर रोड, सुभाष रोड एवं अन्य जगहों पर भारी बारिश और तूफान में पेड़ के गिरने से कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था, कुछ लोग भी हताहत हुए। आगे मौसम विभाग के अनुसार पूरा हफ़्ता अलर्ट है और आगे भी मानसून सीजन है। जनता के हित के लिए इन पेड़ों को काटने की उचित व्यवस्था की जाये या कुछ ऐसा इंतज़ाम किया जाये कि इनकी जड़ें मज़बूत हो पाये और इससे किसी को कोई नुक़सान ना हो। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जिस तरह से सैकड़ों पेड़ काट दिए गए और आज भी स्मार्ट सिटी कहीं नज़र नहीं आ रही है। वन विभाग की ये ज़िम्मेदारी बनती है कि वो मानसून से पहले पेड़, पोल्स, होर्डिंग्स बैनर्स की उचित व्यवस्था करे जिससे आम जानता को किसी तरह का नुकसान ना हो।पेड़ गिरने की वजह से बिजली के खंबों को भी नुकसान होता है वो भी गिर जाते हैं जिनसे बिजली गुल हो जाती है और आंधी बारिश में लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है, बिजली विभाग को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे संसाधनों पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा की इस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस जन जनता से जुड़ी परेशानी उनके समक्ष लेकर आए हैं, और उनसे उचित कार्यवाही की अपेक्षा है। ज्ञापन देने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डी एफ ओ दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह, पार्षद रोबिन त्यागी, वीरेंद्र बिष्ट, अर्जुन पासी,राजेश पुंढिर, जगदीश धीमन , सौरव शर्मा, मंजू त्रिपाठी, मोनिका राजोरिया,ट्विंकल अरोड़ा, आलोक मेहता, संजय भारती,विजेंद्र चौहान,अशोक कुमार,आलोक मेहता,मुकेश सोनकर, वीरेंद्र पंवार, शकील मंसूरी,लकी राणा, अमनदीप सिंह, मनीष गर्ग,योगेश कुमार , राजीव चौधरी, रिपु दमन, जगमोहन रावत , पंकज, आशीष भट्ट, गौरव शर्मा प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह, मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.