उत्तराखंड के मास्टर्स एथलीटों का कुन्नमकुलम केरल में शानदार प्रदर्शन.

उत्तराखण्डः 01 फरवरी. 2025, शुक्रवार कोआज की प्रतियोगिता में देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के 45 सदस्य दल ने 11 गोल्ड, 5 सिल्वर एवं 03 कांस्य पदक प्राप्त किए।
 छठी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक मीट का कुन्नमकुलम केरल में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे देश से 22 राज्यों के 35 वर्ष से 85 साल से अधिक तक के लगभग 1500 मास्टर्स पुरुष और महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
विभिन्न आयु वर्ग में श्री सुमित शाह, श्री श्री घनानंद पांडे ,श्री घनश्याम पांडे, सतीश चंद चौहान, ललित चन्द्र जोशी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, श्री दीपक नेगी,श्रीमती भावना गढ़िया, श्रीमती मीना कंडारी, श्रीमती नीमा बिष्ट , श्रीमती स्वाति पोखरियाल , श्रीमती माला शर्मा ने स्वर्ण पदक तथा सिल्वर पदक प्राप्त करने वालों में श्री दीपक नेगी श्री जी0 एन0 पंत, श्रीमती यशोदा कांडपाल, श्री सबल सिंह बिष्ट, तथा कांस्य पदक श्रीमती अर्चना बिष्ट, घनानंद पांडेय, श्री सुभाष चंद्र भट्ट ने प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर देवभूमि मास्टर्स एथलीट एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ए0के0 सूद, संरक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार भट्ट, राष्ट्रीय कोच श्री गुरुफूल सिंह, मीडिया प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता टीम के साथ गए महासचिव श्री सतीश चंद्र चौहान, सचिव ललित चंद जोशी सहित अनेक खेल प्रेमियों बधाई प्रेषित की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.